Friday, February 4, 2011
Newton's laws of LOVE (Humor in Science)
First law:
A boy in love with a girl continues to be in love with her and a girl in love with a boy continues to be in love with him, until and unless any external agent(brother or father of the girl) comes into play and breaks the legs of the boy.
Second law:
The rate of change of intensity of love of a girl towards a boy is directly proportional to his bank balance.
Third law:
The force applied while proposing a girl by a boy is equal and opposite to the force applied by the girl while using her sandals.
Universal law:
Love can neither be created nor be destroyed; it can only be transferred from one girl/Boy friend to another girl/Boy friend.
Posted by Meenu Khare at 2:31 PM
Labels: basic science, Humor, meenu khare, Newton
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 Comments:
बहुत खूब।
---------
ध्यान का विज्ञान।
मधुबाला के सौन्दर्य को निरखने का अवसर।
मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष, जो मार्ग की शोभा बढ़ाता है, पथिकों को गर्मी से राहत देता है तथा सभी प्राणियों के लिये प्राणवायु का संचार करता है। वर्तमान में हमारे समक्ष अस्तित्व का संकट उपस्थित है। हमारी अनेक प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी हैं तथा अनेक लुप्त होने के कगार पर हैं। दैनंदिन हमारी संख्या घटती जा रही है। हम मानवता के अभिन्न मित्र हैं। मात्र मानव ही नहीं अपितु समस्त पर्यावरण प्रत्यक्षतः अथवा परोक्षतः मुझसे सम्बद्ध है। चूंकि आप मानव हैं, इस धरा पर अवस्थित सबसे बुद्धिमान् प्राणी हैं, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी रक्षा के लिये, हमारी प्रजातियों के संवर्द्धन, पुष्पन, पल्लवन एवं संरक्षण के लिये एक कदम बढ़ायें। वृक्षारोपण करें। प्रत्येक मांगलिक अवसर यथा जन्मदिन, विवाह, सन्तानप्राप्ति आदि पर एक वृक्ष अवश्य रोपें तथा उसकी देखभाल करें। एक-एक पग से मार्ग बनता है, एक-एक वृक्ष से वन, एक-एक बिन्दु से सागर, अतः आपका एक कदम हमारे संरक्षण के लिये अति महत्त्वपूर्ण है।
Nice General knowledge: science questions
Post a Comment